ऑस्कर नामाकंनों में बर्डमैन और द ग्रैंड बुडापेस्ट का जलवा, नौ वर्गो में शामिल

ऑस्कर नामाकंनों में बर्डमैन और द ग्रैंड बुडापेस्ट का जलवा, नौ वर्गो में शामिल

लॉस एंजिलिस : द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंस ने गुरूवार को हॉलीवुड के सबसे सम्मानित ऑस्कर अवाड्र्स के नामांकनों का खुलासा कर दिया। इस बार के 83वे ऑस्कर अवाड्र्स के लिए बर्डमैन और द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल को सबसे ज्यादा नौ-नौ वर्गो के लिए नामांकित किया गया है। 

लेकिन दिलचस्प यह है कि बेहतरीन अभिनेत्री के वर्ग में दोनों ही फिल्मों के नाम नहीं हैं। हालांकि बेहतरीन फिल्म, बेहतरीन डायरेक्टर, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले राइटिंग और सिनेमेटोग्राफी वर्गो के लिए दोनों फिल्मों में तगड़ी स्पर्द्धा है।

विदेशी श्रेणी में ये

श्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म में इस बार अर्जेटीना की वाइल्ड टेल्स, एस्टोनिया की टैंगरीनेस, रूस की लेवियाथन, पोलैंड की इदा व मॉरीटानिया की टिंबकटू को जगह दी गई है। हैरानी की बात है कि अंतिम पांच में स्वीडन की फोर्स मेज्योर को जगह नहीं मिली। इसे कान्स में विशिष्ट ज्यूरी अवार्ड मिला था। यह गोल्डन ग्लोब के लिए भी नामित थी।

Leave a comment