सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द इयर बने अमिताभ

सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द इयर बने अमिताभ

नई दिल्ली : इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर्सन ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया है।

पुरस्कार वितरण समारोह बाद में दिल्ली में होगा, लेकिन अमिताभ इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। इसलिए उन्हें एसोसिएशन की एक प्रतिनिधि ने पहले ही सम्मानित कर दिया है। उन्हें यह पुरस्कार मुंबई में मंगलवार को दिया गया।

अमिताभ ने पुरस्कार मिलने पर अपने ऑनलाइन प्रशंसकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, आईएएमएआई भारत में सोशल मीडिया का एक संघ है और उन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर्सन ऑफ दि ईयर से सम्मानित किया है और यह समय है कि मैं अपने बढ़े हुए परिवार को इसके लिए सम्मानित करूं, आप की ही वजह से मुझे यह सम्मान मिला है।

Leave a comment