
मुंबई :हाल ही में अभिनेता रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लंदन पहुंचे थे। इसी दौरान खबर उड़ी थी कि रणबीर कपूर कैटरीना की मां से मिलकर उनका हाथ मांगेंगे। लेकिन अब कैटरीना की ऊंगली में दिखी रिंग से प्रशंसकों के जहन में सवाल उठ रहा है कि क्या रणबीर-कैट ने सगाई कर ली। एक अंग्रेजी बेवसाइट के मुताबिक, हाल ही में फराह खान की पार्टी के दौरान कैट की ऊंगली में बेहद कीमती हीरे की अंगूठी दिखाई दी जो वह फोटोग्राफर्स से छुपाती नजर आई थी।
लेकिन अब उन्हें एक और वेन्यू में देखा गया जहां कैट खुलेआम उस रिंग को दिखाती नजर आई। उमंग पुलिस शो के दौरान स्टेज पर उन्होंने अपने हाथ में एक बड़ी सी रिंग पहनी थी। इसको एंगेजमेंट रिंग इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि कैटरीना कैफ कभी कोई भी ज्वेलरी पहने हुए नहीं दिखतीं। आज तक शायद ही किसी ईवेंट में कैटरीना को इतनी भारी-भरकम अंगूठी में देखा गया होगा। लेकिन ये पहली बार है जब कैटरीना की उंगली में इतनी बड़ी अंगूठी देखने को मिली।
गौरतलब है कि दोनों ने मुंबई के एक बेहद पॉश इलाके में घर भी ले लिया है जहां दोनों साथ रहते हैं। खैर अब तो इस रिंग का खुलासा शादी के ढोल-ढमाके बजने पर ही होगा या फिर रणबीर-कैटरीना इसको स्वीकार करें।
Leave a comment