बॉफ्टा के लिए नॉमिनेट हुई इरफान की द लंचबॉक्स

बॉफ्टा के लिए नॉमिनेट हुई इरफान की द लंचबॉक्स

मुंबई :अभिनेता इरफान खान स्टारर फिल्म \"द लंचबॉक्स\" ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स

(बाफ्टा) के लिए नॉमिनेट हुई है। फिल्म को \"बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज\" कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। अपनी पहली फिल्म बॉफ्टा के लिए नॉमिनेट होने फिल्म निर्देशक रितेश बत्रा बेहद खुश है। 

बत्रा ने कहा, दुनिया की बेहतरीन फिल्मों के बीच मेरी फिल्म को नामांकन मिलना, मेरे और मेरी टीम के लिए सम्मान है। मैं अभी लंदन में हूं और मैंने इस बारे में अभी सुना है। दुनिया को भारत की कहानियां बताने के लिए एक तरह से ये एक अच्छा प्रमाण है। 

इरफान की लंचबॉक्स पॉलिश डेनिश ड्रामा फिल्म इडा, रशियन ड्रामा लेवियाथन, ब्राजिलियन ब्रिटिश एडवेंचर ड्रामा थ्रिलर फिल्म थ्रेश और बेल्जियन ड्रामा टू डेज, वन नाइट के साथ टक्कर लेगी। गौरतलब है कि फिल्म भारत में 2013 और ब्रिटिश सिनेमाघरों में 2014 में रिलीज हुई थी। 

Leave a comment