
नई दिल्ली :क्रिकेटर से सियासतदान बने इमरान खान की शादी की खबर पाकिस्तान और इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में छा गई है। लंबे अरसे से ये अटकलें लग रही थीं कि उन्होंने टीवी हस्ती रेहम खान से शादी कर ली है। तीन बच्चों की मां रेहम खान एक वक्त बीबीसी पर मौसम की खबर पढ़ा करतीं थीं।
पाकिस्तान को विश्वकप जिताने वाले और अब पाकिस्तान की सियासत के बड़े किरदार इमरान खान ने मीडिया में हफ्तों चली अटकलबाजी पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। लंदन एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के लिए फ्लाइट पकड़ने पहुंचे इमरान खान ने बयान दिया है कि वो जल्दी ही अपनी शादी के बारे में पाकिस्तान के लोगों को गुड न्यूज देंगे। एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वो टीवी एंकर रेहम खान से शादी करने जा रहे हैं तो इमरान ने पलट कर ये पूछ लिया कि शादी कोई जुर्म तो नहीं!
इमरान का कहना है कि शादी को लेकर वो कुछ छुपाना नहीं चाहते हैं, लेकिन अब तक वो रेहम खान से शादी की खबरों को नकारते ही आ रहे थे। दरअसल, इमरान अब पाकिस्तान की सियासत में बड़ा कद रखते हैं, वो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता हैं।
हाल फिलहाल उनकी चर्चा पाकिस्तान की नवाज सरकार के खिलाफ लंबे सार्वजनिक प्रदर्शन और आंदोलन की व्रुाह से थी। इसी आंदोलन के दौरान उन्होंने एक रैली में कहा था कि वो नया पाकिस्तान बनाने के बाद शादी करेंगे। मगर,नया पाकिस्तान बनने से पहले ही उनकी शादी की खबर आ गई है। इससे उनकी सियासत पर असर पड़ना तय है।
पाकिस्तान के मीडिया में उनकी शादी और उनकी उम्र को लेकर तब तरह-तरह के सवाल पूछे जा रहे थे जब वो अपनी पूर्व पत्नी जमायमा खान से मिलने के लिए लंदन गए थे। इमरान ने जब जमायमा से शादी की थी, तब उनकी उम्र 42 साल थी और जमायमा की उम्र थी 21 साल। अब एक बार फिर इमरान की शादी के चर्चे हैं।
जिन रेहम खान से उनकी शादी हो रही है उनकी उम्र 41 साल है। यानी शादी की खबर सच है तो इमरान ने एक बार फिर खुद से 21 साल छोटी हमसफर को चुना है। उनके इस निजी जीवन में ताकझांक होती है तो वो नाराज हो जाते हैं। शायद इसीलिए रेहम खान का जिक्र आने पर इमरान ने पलट कर पूछ ही लिया कि शादी कोई जुर्म तो नहीं !
वैसे रेहम खान से बीते साल नवंबर महीने में भी इमरान खान की शादी की चर्चा हुई थी, तब इमरान खान ने शादी से इनकार किया था और उसे अफवाह करार दिया था। रेहम खान पाकिस्तान की टीवी हस्ती हैं। रेहम खान से भी जब-जब इमरान से शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी इंकार ही किया था।
रेहम खान पाकिस्तान के लोगों के लिए कोई अनजान शख्सियत नहीं हैं। फिलहाल वो डॉन न्यूज से जुड़ी हैं। इससे पहले वे बीबीसी के लिए मौसम का बुलेटिन पढ़ती रही हैं। रेहम तलकशुदा हैं और पहली शादी से उनके तीन बच्चे भी हैं।
वे अपने डॉक्टर पति को तलाक दे चुकी हैं। रेहाम का जन्म लीबिया में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तानी हैं। अब तक लंदन में रहती आईं रेहम कुछ अरसा पहले ही पाकिस्तान में बसी हैं। रेहम से इमरान की शादी की खबर आने के बाद वहां कुछ लोगों में गुस्सा भी है, इस गुस्से की वजह रेहम की पश्चिमी पोशाकों में खींची गई वो तस्वीरें हैं, जब वो बीबीसी के लिए काम करती थीं।
इमरान भी लोगों की भावनाओं से अनजान नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इमरान खान अपनी शादी की खबर सार्वजनिक करने के फैसले की जानकारी अपनी पूर्व पत्नी जमायमा को देने के लिए ही पिछले हफ्ते लंदन गए थे। जमायमा खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार से हैं। वो अब पत्रकार हो चली हैं।
जमायमा से इमरान से दो बच्चे सुलेमान और कासिम हैं। सुलेमान की उम्र 18 साल है, जबकि कासिम की उम्र 15 साल है। 1995 में इमरान खान से शादी से पहले जमायमा ने इस्लाम कबूल कर लिया था। पाकिस्तान की जिंदगी से तालमेल नहीं बैठा पाने के कारण 2004 में उन्होंने इमरान खान से तलाक ले लिया था।
1990 में इमरान का नाम सीता व्हाइट से भी जुड़ा था। सीता आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के जैविक पिता इमरान हैं, कोर्ट में ये साबित होने के बाद इमरान ने भी ये बात कबूल कर ली थी।
क्रिस्टोफर सैंडफोर्ड की लिखी इमरान की जीवनी के मुताबिक ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो भी इमरान की तरफ आकर्षित थीं। उनकी मां भी शादी के लिए राजी थी, लेकिन बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं। 70 और 80 के दशक में इमरान की बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान से भी अफेयर के चर्चे खबरों की सुर्खियों में थे।
बहरहाल, इमरान खान ने कहा है कि वो जल्दी ही पाकिस्तान को अपनी शादी की गुड न्यूज देंगे। 62 साल के इमरान खान की तरह ही 62 साल के रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने भी पिछले महीने ये स्वीकार किया था कि वो किसी के प्यार में गिरफ्तार हैं। प्यार में पड़ी जानी-पहचानी हस्तियों की प्रेम कहानियों पर ही है खास पेशकश, ये मौसम प्यार का।
Leave a comment