बिग बॉस, के घर से बाहर हुए उपेन पटेल

बिग बॉस, के घर से बाहर हुए उपेन पटेल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल उपेन पटेल लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 8, से बाहर हो गए हैं। वे हफ्ते के बीच में घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने। उपेन के अलावा सोनाली, डिंपी, करिश्मा, प्रीतम और अली भी इस हफ्ते नॉमिनेट थे। उपेन का कहना है कि ये एलीमिनेशन उनके लिए काफी हैरान करने वाला है।

उपेन ने कहा कि मेरा बाहर होना थोड़ा अलग था क्योंकि यह काफी देर रात में हुआ। अचानक बिग बॉस की ओर से घोषणा हुई और हम सब बाहर आ गए। उपेन पटेल शुरुआत में एक बेहद शांत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए लेकिन कुछ समय पहले उनका एक नया ही चेहरा देखने को मिला, जब उनकी लड़ाई घर के हर सदस्य से होने लगी। 36 चाइना टाउन फिल्म में काम कर चुके अभिनेता पटेल का बाहर होना उनके लिए आश्चर्यजनक है।

Leave a comment