
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साऊथ के सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म शमिताभ का पहला गाना रिलीज़ हो गया है. इस गाने के बोल हैं पिडली. जिसको को आर. बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट किया है और इस गाने को कंपोज किया है इल्लय राजा ने. इसके अलावा गाने के लिरिक्स स्वानंद किरकिरे ने लिखें हैं.
कुछ समय पहले फिल्म के पोस्टर भी जारी किए गए थे, जिनमें बिग बी धनुष के साथ दिखाई दे रहे थे. इस गाने में अमिताभ टॉयलेट की सीट पर बैठ एक कागज़ से गाना पढ़कर गा रहें अमिताभ काफी मजे में दिख रहें हैं. उनकी आवाज़ काफी दमदार है. इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी है.
बता दें कि फ़िल्म शमिताभ के निर्देशक आर बालकी हैं, जो पहले भी अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म चीनी कम और पा बना चुके हैं. अमिताभ के साथ इस फ़िल्म में रांझणा फ़िल्म से मशहूर धनुष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं आर. फिल्म में अमिताभ और धनुष के अलावा. कमल हसन् की बेटी अक्षरा हसन इस फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं. साथ ही रेखा भी अहम रोल में हैं और फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज किया जायेगा.

Leave a comment