
मुंबई : बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और बोनी कपूरे के पुत्र अर्जुन कपूर को मनोज वाजपेयी के रूप में नया गुरु मिल गया है। अर्जुन कपूर इन दिनों अपने पिता बोनी कपूर के बैनर तले बन रही फिल्म तेवर में मनोज वाजपेयी के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन एक कबड्ढी खिलाड़ी जबकि मनोज वाजपेयी ने बाहुबली का किरदार निभाया है।
बॉलीवुड में मनोज वाजपेयी बेहरतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं। अर्जुन ने कहा कि मैं किसी से ताल मिलाना या बराबरी को नहीं मानता हूं। मैं एक्टर इसलिए बना क्योंकि मुझे हर रोज कुछ न कुछ सीखना है और मैं सीख रहा हूं। मुझे खुशी है कि तेवर की शूटिंग के दौरान मुझे मनोज के रूप में एक गुरु मिला है।
मनोज वाजपेयी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं कि मैं गुरु हूं या बहुत कुछ सिखा दिया। अर्जुन खुद ही बहुत प्रोफेशन हैं और अभिनय के लिए तैयार और परिपक्व हैं। ये कह सकता हूं कि हम दिनों गुरु भाई हैं।
गौरतलब है कि अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म तेवर में अर्जुन कपूर और मनोज वाजपेयी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म अगले साल 09 जनवरी को रिलीज होगी।

Leave a comment