
मुंबई : बॉलीवुड रॉकस्टार रणबीर कपूर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आ सकते है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अयान मुखर्जी एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अयान इस फिल्म के लिए रणबीर और आलिया भट्ट को पूर्व में ही कास्ट कर चुके है। अयान अब इसी फिल्म के लिए अगली कास्टिंग मं एक बड़ा धमाका करने की सोच रहे हैं। ऎसा लगता है कि अयान महानायक अमिताभ बच्चन को एक बहुत ही खास रोल ऑफर करने के लिए बेताब हैं।
यदि वह ऎसा करने में सफल हो जाते हैं तो अमिताभ और रणबीर पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले अयान रणबीर को लेकर \"वेकअप सिड\" और \"ये जवानी है दीवानी\" जैसी सफल फिल्में बना चुके है।

Leave a comment