
मुम्बई : बाॅलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म निर्माता बन गई हैं। जी हां प्रियंका अब बतौर निर्माता फिल्म बनाने जा रही हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म मैडमजी के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली हैं।
उनका कहना है कि वे निर्माता बनकर काफी खुश हैं। मुझे आनंद की अनुभूति हो रही हैं। एक साक्षात्कार में प्रियंका ने कहा, मैडमजी एक काल्पनिक फिल्म है। यह एक आइटम गर्ल की कहानी है जो राजनीति की दुनिया में चली जाती है।
मैडमजी महिला सशक्तिकरण के बारे में है। खुश हूं कि मैं आफिस जा रही हूं और बतौर निर्माता फैसले ले रही हूं। हम आपको बतादे कि मैडमजी फिल्म के निर्माता कहानी के बारे में कोई भी बात करने से बच रहे हैं।
बताया जा रहा कि जिस स्टार की पत्नी पर ये फिल्म बन रही है, उन्होंने कुछ दिन पहले एक फिल्म की विवादित फुटेज को रोकने की भी कोशिश की थी जिसमें उनकी पत्नी भी हैं। उन्होंने बताया बड़े बजट की फिल्म बनाने की मेरी क्षमता नहीं है लेकिन जल्द ही बड़ी प्रतिभाओं के साथ एक छोटी फिल्म भी बनाऊंगी।
मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है। प्रियंका ने कहा श्नए साल में मेरे पास कुछ फुरसत के पल होंगे। इस दौरान मैं अपने भाई की शादी की तैयारी करुंगी। फिलहाल 32 साल की अभिनेत्री दो फिल्मों बाजीराव मस्तानी और दिल धड़कने दो में व्यस्त हैं।
Leave a comment