
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म शमिताभ का ऑडियो ट्रैलर लांच हो गया है। इस ट्रैलर में बिग बी ने अपनी आवाज दी है साथ में कई कलाकारों ने भी अपनी आवाज दी है।
इससे पहले आज तक किसी भी फिल्म का ऑडियो ट्रैलर लांच नहीं हुआ है। इस ऑडियो ट्रैलर की जानकारी बिग बी ने अपने ट्विटर अकॉउंट के जरिए दी है। शमिताभ का संगीत इल्लयराजा ने तैयार किया है।
फिल्म का निर्देशन आर. बालाकृष्णन उर्फ आर. बाल्कि कर रहे हैं। यह फिल्मर 6 फरवरी 2015 को रिलीज की जाएगी। इससे पहले अमिताभ पूर्व में चीनी कम और पा, जैसी फिल्मों में बाल्कि के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा कमल हसन और सारिका की बेटी अक्षरा हसन भी इस फिल्मम के जरिए बॉलीवुड में डैब्यू करने जा रही है।

Leave a comment