
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की अपकमिंग फिल्म अलोन का ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसी खुशी में फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म की कामयाबी का जश्न मुबंई में मनाया गया.आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को अब तक 50 लाख बार देखा जा चुका है.
इससे पहले किसी भी हॉरर फिल्म के गाने और प्रोमो को इतनी बड़ी संख्या में सोशल नेटवार्किंग साइट्स पर इतने हिट नहीं मिले हैं. लिहाजा इसी खुशी में फिल्म अलोन की पूरी टीम ने मुबंई में जश्नी मनाया. भूषण पटेल ने इस फिल्म को निर्देशन किया है.
दर्शक करण सिंह और बिपाशा की कैमेस्ट्री को खासा पसंद कर रहे हैं. दोनों पर फिल्माया गाना कतरा. दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. बताया जा रहा है कि बिपाशा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्म. होगी. वहीं बिपाशा ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. वहीं करण अपने टीवी सीरीयलों से दर्शकों को दीवाना बना चुके हैं.
फिल्मो दो जुड़वा बहनों की कहानी है. दोनों ही बहनों का रोल बिपाशा बसु ने निभाया है. ट्रेलर बेहद ही डरावना है. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को डराने में कामयाब होगी. इससे पहले फिल्म, राज से बिपाशा ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी. वह भी हॉरर फिल्म ही थी. फिल्मो में उनके आपाजिट डीनो मोरिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Leave a comment