
मुंबई : फिल्म रॉय में अपना किरदार साकार करने के लिए बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रणबीर कपूर ने हॉलीवुड फिल्म गुड विल हंटिंग से प्रेरणा ली है. इस फिल्म में रणबीर के अलावा जैकलीन फर्नांडिज और अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. जैकलीन इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. विक्रमजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
इस फिल्म में रणबीर का लुक काफी रफ एंड टफ है और उनके अभिनय की तारीफ अभी से होने शुरू हो गई है. सबसे खास बात तो यह है कि इस फिल्म में रणबीर को अपने किरदार को ज्यादा दमदार बनाने के लिए हॉलीवुड अभिनेता मैट डेमन की फिल्म गुड विल हंटिंग को फॉलो करने के लिए कहा गया था.
खबरों के अनुसार फिल्म के निर्देशक विक्रमजीत सिंह ने रणबीर को इस रोल के लिए अप्रोच किया था. रणबीर को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी लेकिन वह तय नहीं कर पा रहे थे कि वह इस किरदार को निभा पाएंगे या नहीं. हॉलीवुड फिल्म देखने से रणबीर को अपना किरदार निभाने में काफी मदद मिली है.

Leave a comment