आमिर की PK रिलीज़, बंपर ओपनिंग की उम्मीद

आमिर की PK रिलीज़, बंपर ओपनिंग की उम्मीद

नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फ़िल्म पीके आज बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके में टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अहम किरदार में नजर आएंगे. आमिर खान फिल्म पीके में भोजपुरी बोलते नजर आएंगे. दर्शकों में फिल्म पीके को लेकर जबरदस्त उत्साह है. पीके पूरे देश में 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, वहीं विश्व के दूसरे हिस्सों में भी 820 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

निर्देशक राजकुमार हीरानी की फिल्म पीके में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि \'पीके\' पहले दिन 25 से 30 करोड़ का कारोबार कर सकती है. वीकेंड पर फ़िल्म से 80 से 85 करोड़ तक कमाई की उम्मीद है. अभी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की हालिया फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर के नाम है.

फ़िल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज को देखते हुए सभी के मन में सवाल है कि क्या फिल्म \'पीके\' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी? अभी सबसे ज्यादा 522 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड आमिर की ही फिल्म धूम-3 के नाम है. ये कमाई भारत और विदेशों की मिलाकर है. आमिर के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा, बोमन इरानी, सौरभ शुक्ला, और संजय दत्त विभिन्न भूमिकाओं में हैं.इसका निर्माण हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने किया है.

Leave a comment