सलमान की जगह फराह खान बनेंगी बिग बॉस की होस्ट !

सलमान की जगह फराह खान बनेंगी बिग बॉस की होस्ट !

मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस और शो के होस्ट सलमान खान का रिश्ता चोली-दामन का है। क्योंकि सबसे ज्यादा बार इस शो को उन्होंने ही होस्ट किया है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक अब यह खबर आ रही है कि सलमान खान बिग बॉस को आगे होस्ट नहीं करेंगे और दबंग खान की जगह फराह खान इस शो को होस्ट करने वाली है।

रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस-8 के मेकर्स शो को एक महीने और चलाना चाहते हैं। पहले यह शो 4 जनवरी 2015 को खत्म हो रहा था। लेकिन अब इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे एक महीने और चलाया जाएगा।

खबरों के मुताबिक सलमान ने इस शो के लिए केवल 4 जनवरी तक का ही समय दिया था और इसके बाद वो अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे। लिहाजा बिग बॉस मेकर्स तलाश कर रहे थे एक ऐसे होस्ट कि जो सलमान की जगह ले सके। अब तलाश खत्म हुई है फराह खान पर आकर, जो खुद इस शो की फैन हैं और अब जल्द ही होस्ट भी बन जाएगी।

Leave a comment