मराठा मंदिर में DDLJ के एक हजार हफ्ते पूरे

मराठा मंदिर में DDLJ के एक हजार हफ्ते पूरे

मुंबई : DDLJ जी हां दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे इस फिल्म का नाम सुनते ही सभी 90 के दशक में चले जाते हैं। आज जब बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में एक हफ्ते में पुरानी हो जाती हैं, ऐसे में \'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे\' आज अपना 1000वां हफ्ता पूरा कर रही है। आज भी ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है।

DDLJ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर से ये फिल्म रिलीज की तारीख से लेकर आज तक नहीं उतरी है। इस बड़ी उपलब्धि पर आज शाम शाहरुख और काजोल जो फिल्म के मेन किरदार में हैं, एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

ये वही फिल्म है जिसने हमें सिखाया कि बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं\'। ये वही फिल्म है जिसने हमें बताया कि अगर किसी लड़की का नाम नहीं पता हो तो उसे सैनोरिटा कहना चाहिए। और ये वही फिल्म है जिसने एक अड़ियल पिता को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी। इस मौके को खास बनाने के लिए यशराज फिल्म्स ने दर्शकों को तोहफे के रूप में करीब हफ्ते भर पहले फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया था।

Leave a comment