राखी सावंत की दोस्त ने डायरेक्टर को जड़ा थप्पड़

राखी सावंत की दोस्त ने डायरेक्टर को जड़ा थप्पड़

आइटम गर्ल राखी सावंत की एक सहेली ने भरी सभा में फिल्म डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया. राखी की दोस्त समारोह के बीच में ही स्टेज पर चढ़ गई और डायरेक्टर को तमाचा रसीद कर दिया. मॉडल ने डायरेक्टर पर आपत्तिजनक दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित मॉडल के मुताबिक ये मामला कास्टिंग काउच का है.

दरअसल मौका था फिल्म मुंबई कैन डांस साला के म्यूजिक लॉन्च का. फिल्म के डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा और आइटम गर्ल राखी सावंत म्यूजिक लॉन्च के दौरान स्टेज पर ही थे कि अचानक राखी की दोस्त स्टेज पर पहुंची और डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा के साथ मारपीट करने लगी.

मारपीट के बाद डॉयरेक्टर के समर्थकों ने उस लड़की को स्टेज से उतार दिया. लगभग धक्के देते हुए उसे समारोह से बाहर निकाला गया. बाहर भी हंगामा जारी रहा. पीड़ित मॉडल मीडिया से बात करना चाहती थी, वहीं डॉयरेक्टर समर्थक उसे मीडिया से बात नहीं करने देना चाहते थे. हालांकि राखी सांवत के बीच बचाव के बाद लड़की को वहां से बाहर निकाला गया और वो थाने पहुंच गई.

मीडिया के सामने आपबीती सुनाते वक्त राखी सांवत रो पड़ीं. उन्होंने अपने दोस्त के आरोपों का समर्थन किया. पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. आरोपी डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा ने उनके ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए इसे सिर्फ पब्लिस्टी स्टंट करार दिया.

Leave a comment