
नई दिल्ली :स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर भी आमिर खान की फिल्प पीके देखना चाहते हैं। फेडरर ने आमिर के फिल्म का पहला पोस्टर देखने के बाद कहा कि वह इस फिल्म को जरूर देखेंगे। इस फिल्म में आमिर ने बिहार के रहने वाले एक युवक की भूमिका निभाई है और उनका किरदार भोजपुरी बोलता है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के तहत भारत आए फेडरर ने आमिर के साथ एक दोस्ताना टेनिस मैच भी सोमवार को खेला था।
आमिर के प्रवक्ता के अनुसार, जब फेडरर और आमिर मिले तो स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने पीके के पोस्टर के बारे में आमिर से बात की। फेडरर इस पोस्टर के पीछे की कहानी जानने को बेहद उत्सुक थे और कहा कि वह इस फिल्म को जरूर देखेंगे। यह फिल्म 19 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।

Leave a comment