
मुंबई : अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार का निमोनिया का इलाज चल रहा है। उन्हें लीलावती अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में भर्ती कराया गया था। उनकी पारिवारिक मित्र उदय तारा नायर का कहना है कि वह आईसीयू में नहीं हैं। उन पर इलाज का असर दिख रहा है।
उदय तारा नायर ने बताया कि वह अब ठीक हैं और एंटीबायोटिक दवाओं पर हैं। उनका निमोनिया का इलाज चल रहा है। उन पर इलाज का सकारात्मक असर दिख रहा है। वह आईसीयू में नहीं बल्कि सामान्य वॉर्ड में हैं। उन्होंने नाश्ता भी किया था और अब स्वस्थ हो रहे हैं।
नायर ने 91 साल के दिलीप कुमार की आत्मकथा \'द सबस्टेंस एंड द शैडो\' भी लिखी है। गौरतलब है कि अभिनेता दिलीप कुमार को सर्दी, जुकाम और फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a comment