जेनेलिया-रितेश के बच्चे का नाम रिआन

 जेनेलिया-रितेश के बच्चे का नाम रिआन

बॉलीवुड की रियल लाइफ जो़डी जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख के घर में हाल ही में एक नया मेहमान आया है। 

उन्होंने इस बच्चे का नाम रिआन रितेश देशमुख रखा है। इसकी जानकारी जेनेलिया ने दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, हमारे बेटे का नाम है रिआन रितेश देशमुख। कुछ दिनों पहले ही जन्मे इस बच्चो का नामकरण संस्कार शनिवार को किया गया। 

उन्होंने ट्वीट कर बताया, मेरे प्यारे से बच्चो के बरसा (नामकरण संस्कार) के लिए पूरे घर को एक छत के नीचे देखकर बहुत खुशी हो रही है।\" यह जो़डा 2003 से एक दूसरे को डेट कर रहा था। जेनेलिया और रितेश की शादी 2012 में हुई थी। इस जो़डी ने तुझे मेरी कसम और तेरे नाल लव हो गया जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था। उन्हें बॉलीवुड का सबसे खूबशूरत जो़डा कहा जाता है।

Leave a comment