
मुंबई : फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने एक बार फिर 14 दिन की छुट्टी के लिए अप्लाई किया है। गौरतलब है कि गैर कानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में संजय दत्त को पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त अपनी सजा पुणे की यरवडा जेल में काट रहे हैं। संजय दत्त इससे पहले भी कई बार छुट्टी ले चुके हैं और उस पर सवाल भी उठते रहे हैं।
जेल प्रशासन के मुताबिक संजय की छुट्टी की एप्लीकेशन उन्हें मिल गई है, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में भी सजंय करीब एक महीने की छुट्टी ले चुके हैं। ऐसे में एक साल पूरे करने के बाद ही छुट्टी मिल सकती है।
संजय का एक साल पूरा नहीं हुआ है ऐसे में उनको छुट्टी मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। हालांकि संजय ने छुट्टी किस वजह से मांगी है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वजह जानने के बाद ही जेल प्रशासन संजय की छुट्टी पर फैसला लेगा।

Leave a comment