
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक, उनके पति असद बशीर खान और पाकिस्तान के दिग्गज मीडिया ग्रुप \"जियो टीवी\" के मालिक मीर शकील-उर-रहमान को 26 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा एक एंटी-टेरिरज्म कोर्ट द्वारा ईशनिंदा ने जुड़ा प्रोग्राम दिखाने के लिए दी गई है।
रहमान पर आरोप था कि उन्होंने मई में वीना मलिक और बशीर की मॉक मैरिज को अपने चैनल पर प्रसारित करने की अनुमति दी थी, जिसमें धार्मिक गाना बज रहा था। जज ने टीवी होस्ट शाइस्ता वाहिदी को भी 26 साल की कैद की सजा दी है। कोर्ट ने दोषियों पर 13 लाख पाकिस्तानी रूपए का जुर्माना भी लगाया है और जुर्माना ना चुकाने पर उनकी संपत्ति को बेचने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने अपने 40 पेज के फैसले में पुलिस को चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा है।
हालांकि इस आदेश की पालना होने की संभावना कम ही है क्योंकि गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र को पाकिस्तान द्वारा एक पूर्ण प्रांत नहीं माना जाता है और उसके फैसले देश के बाकी हिस्सों में लागू नहीं होते हैं। दोषी गिलगित-बाल्टिस्तान के क्षेत्रीय हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक रहमान फिलहाल यूएई में हैं और बाकी 3 आरोपी भी आतंकी संगठनों की धमकी के बाद विदेश चले गए हैं।
हालांकि वाहिदी और जियो ग्रुप ने आरोप साबित होने के बाद माफी मांगी थी, लेकिन कट्टरपंथियों ने उनकी माफी को अस्वीकार कर दिया। उनके खिलाफ कराची और इस्लामाबाद समेत कई शहरों में ईशनिंदा के केस दर्ज हैं।
Leave a comment