
मुंबई: टीवी अभिनेत्री निगार खान रियल्टी शो बिग बास 8 से बाहर हो गयी हैं। निगार खान पिछले साल की बिग बास की विजेता गौहर खान की बहन हैं। वह इस साल बिग बास के घर से बाहर होने वाली आठवीं प्रतिभागी हैं।
अभिनेत्री इस शो में दो हफ्ते से भी कम समय तक रहीं। निगार खान \'बिग बॉस 8\' के घर में ग्लैलमर का तड़का लगाने में भी कामयाम नहीं रहीं। हालांकि घर से बाहर होने के बाद सलमान और घरवालों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने पुनीत इस्सर और गौतम गुलाटी पर अपनी भड़ास जरूर निकाली।

Leave a comment