
पणजी : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड निर्देशक राज कुमार हिरानी अपनी आगामी फिल्म पीके में एक बार फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का दर्शन कराने वाले है । इससे पहले भी वर्ष 2006 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में भी गांधी दर्शन के साथ गांधी के विचारों की छाप मिली थी है।
फिल्म पीके में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। 51 वर्षीय निर्देशक से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, निश्चित रूप से फिल्म में गांधी के विचारों की छाप देखने को मिलेगी। निर्देशक रिचर्ड एटनबॅरो और गांधी विषय पर व्याख्यान दे रहे थे।
निर्देशक ने फिल्म की कहानी पर रहस्य बरकरार रखते हुए कहा, मैं पीके को लेकर अब ज्यादा बात नहीं कर सकता और हम इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं। यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल आईएफएफआई में शिरकत करने फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपडा भी पहुंचे हुए थे।
निर्माता विधु चोपड़ा ने कहा, मैं हर फिल्म की रिलीज से पहले घबराया रहता हूं और ऐसा ही पीके के साथ भी है। फिल्म को कोई वितरक नहीं मिल रहे थे क्योंकि इसमें कोई आइटम नंबर न होने की वजह से उन्हें लगा कि यह उबाउ होगी। मैंने उन्हें बताया कि फिल्म की खासियत क्या है। यह गांधी को दोस्त के रूप में पेश करने का एक सर्वाधिक साहसी कदम है।
Leave a comment