
मुंबई : बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने डांसिग स्टार गोविंदा से डांस के बारे में बहुत कुछ सीखा है। सैफ की फिल्म हैप्पी एंडिंग 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में गोविंदा ने कैमियो किया है।
सैफ ने पहली बार गोविंदा के साथ काम किया है। सैफ ने कहा कि गोविंदा के साथ मेरे कोई इक्वेशन नहीं रहे। हम दोनों बहुत अलग तरह के इंसान हैं। उनसे डांस में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। गोविंदा प्यारे कलाकार हैं। बेहतरीन डांसर हैं। हमने अपने सेट पर उनकी अच्छी देखभाल की।
सैफ ने कहा कि हमने कोशिश की कि वे कम्फर्टेबल रहें। हमने अपनी तरफ से इस फिल्म में उन्हें एक अच्छा किरदार देने की कोशिश की। हमने उन्हें एक स्टार की तरह इस फिल्म में प्रेजेंट किया है।
एक तरह से देखा जाए तो फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका है। मैं लेखक युडी जेटली के अलावा योगी के किरदार में भी हूं। योगी कैमियो है जो कि गाने पर परफॉर्म करता हुआ नजर आएगा। एक अलग गेटअप में। युडी जेटली लेखक है।

Leave a comment