
पणजी : गोवा में कल से शुरू हो रहे विश्व सिनेमा के महाकुंभ 45वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में 79 देशों की 178 फिल्में दिखाई जाएंगी जबकि भारतीय वर्ग में 26 फीचर फिल्मों और 15 गैर फीचर फिल्मों का मंचन होगा।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। विगत सालों में अमिताभ को इस महोत्सव में आमंत्रित किए जाने को लेकर विवाद होता रहा है। माना जाता है कि नेहरू गांधी परिवार के साथ रिश्तों में खटास के कारण उन्हें महोत्सव से दूर रखा गया, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अब अमिताभ को इस महोत्सव का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
अमिताभ गुजरात के ब्रांड एंबेसेडर हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब माना जाता है। हालांकि सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजवर्द्धन सिंह राठौर ने हाल में कहा था कि अमिताभ को मोदी से नजदीकी की वजह से नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा में उनके कद को देखते हुए आईएफएफआई का मुख्य अतिथि बनाया गया है।
महोत्सव का उद्घाटन समारोह बामबोलिम स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। महोत्सव के निदेशक शंकर मोहन ने बताया कि दक्षिण कोरिया के जियोन सू इल, ईरानी फिल्म निर्माता मोहसिन मखमलबाफ और पोलैंड के फिल्म निर्माता क्रिस्टाफ जानुसी उद्घाटन समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे।
मोहन ने बताया कि समारोह का संचालन अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री रवीना टंडन करेंगी। इस अवसर पर फिल्म निर्माता शेखर कपूर, सतीश कौशिक और टेलीविजन अभिनेत्री रूपा गांगुली भी मौजूद रहेंगी। गोवा में लगातार 11वीं बार इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है और 11 दिन तक चलने वाले संगीत और नृत्य के इस मेले में सिनेमा से जुड़ी दुनियाभर की हस्तियों को अपना काम दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा।
इस दौरान साल की मशहूर भारतीय फिल्मी हस्ती को मिलने वाला सेंटेनरी अवॉर्ड इस बार दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें दस लाख रुपये, शॉल और रजत मयूर दिया जाएगा। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर पिछले साल यह अवॉर्ड स्थापित किया गया था।
चीन के फिल्म निर्माता वांग कार वाई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत ईरानी फिल्म निर्माता मोहसिन मखमलबाफ की फिल्म द प्रेसिडेंट से होगी जबकि समापन चीन के वांग कार वाई की फिल्म द ग्रैंड मास्टर से होगा।
चीन इस बार फोकस देश होगा और उसकी नौ फिल्में दिखाई जाएगी। महोत्सव में विदेशी वर्ग में 79 देशों की कुल 178 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है। विश्व सिनेमा में 61 फिल्में, मास्टर स्ट्रोक में 11, फेस्टिवल कैलिडोस्कोप में 20, सोल ऑफ एशिया में सात, डाक्यूमेंट्री में छह और एनिमेटेड वर्ग में छह फिल्में दिखाई जाएंगी।
भारतीय पैनोरमा में फीचर फिल्म वर्ग में 26 और गैर फीचर फिल्म में 15 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। भारतीय वर्ग में इस बार पूर्वोत्तर की फिल्मों पर फोकस होगा और वहां की सात फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। रेट्रोस्पेक्टिव्स वर्ग में जह्नु बरुआ और गुलजार की आठ-आठ फिल्में दिखाई जाएंगी।
महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निदेशक, सर्वश्रेष्ठ नायक, सर्वश्रेष्ठ नायिका और स्पेशल जूरी अवॉर्ड के लिए 15 फिल्में होड़ में हैं। चीन के फिल्म निर्माता वांग कार वाई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म को 40 लाख रुपये, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को 15 लाख, सर्वश्रेष्ठ नायक और नायिका को दस-दस लाख और स्पेशल जूरी अवॉर्ड विजेता को 15 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
आम लोगों को इस महोत्सव से जोड़ने के लिए कैंपल फुटबॉल ग्राउंड में 21 से 27 नवंबर तक हर शाम साढ़े सात बजे एक भारतीय फिल्म दिखाई जाएंगी। इसमें लोगों को पहले आओ, पहले पाओ आधार पर मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। इसकी शुरुआत 21 नवंबर को गांधी, फिल्म से होगी।
Leave a comment