
नई दिल्ली : हालिया रिलीज किल दिल ने पहले तीन दिन में करीब 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। शाद अली निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित \'किल दिल\' में गोविंदा, रणवीर सिंह, अली जफर और परिणीति चोपड़ा हैं। फिल्म को देखते हुए इसका वीकेंड कलेक्शन अच्छा कहा जा रहा है।
फिल्म व्यापार विश्लेषक राजेश थडानी ने बताया कि किल दिल 14 नवंबर को 1,800 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसका बजट करीब 25 से 30 करोड़ रुपये था। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 6.53 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने तीन दिन में तकरीबन 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हमें इससे और अधिक की उम्मीद है। लोगों ने इसे सराहा है।
वहीं, किल दिल के साथ रिलीज हुई 6-5=2 दर्शकों को रास नहीं आई। थडानी ने कहा कि यह बहुत बुरी थी। इसने करीब 25 लाख रुपये कमाए हैं।

Leave a comment