स्वच्छता अभियान से जुड़े कपिल शर्मा, पीएम ने दी बधाई

स्वच्छता अभियान से जुड़े कपिल शर्मा, पीएम ने दी बधाई

मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ गए हैं। कपिल शर्मा मुंबई की सडक़ पर झाडू लगाते नजर आए है। स्वच्छता अभियान में कपिल के साथ फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और बीजेपी नेता पूनम महाजन भी मौजूद थे।

कपिल ने अपने फैंस को भी कहा कि वे भी इस अभियान से जुड़े। उन्होंने ट्वीट किया कि मैने दिन की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और स्वच्छ अभियान के साथ की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कपिल को बधाई भी दी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी जिसके बाद देश की कई जानी-मानी हस्तियां उनके इस मुहिम से जुड़ चुकी हैं। इस अभियान में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, ऋतिक रौशन, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस अभियान से जुड़ चुके हैं।

Leave a comment