
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म तेवर का पहला गाना मैं तो सुपरमैन सलमान का फैन मशहूर रिएलिटी शो \'बिग बॉस\' के सेट पर रिलीज करेंगे।
इस फिल्म में वो सलमान खान के प्रशंसक की भूमिका निभा रहे हैं। वैसे असल जिंदगी में भी अर्जुन, सलमान खान के प्रशंसक हैं।
अर्जुन कपूर बिग बॉस के घर में दाखिल होंगे और घरवालों के साथ एक खास खेल मैं हूं सलमान भी खेलेंगे। शो के इस एपिसोड का प्रसारण जल्द ही किया जाएगा।
निर्देशक अमित शर्मा की ओर से निर्देशित और डैडी बोनी कपूर की ओर से निर्मित तेवर तेलुगू फिल्म ओकड्डू का रीमेक है।

Leave a comment