
मुंबई :बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान सुपरहिट फिल्म रोबोट के सीक्वल में काम कर सकते हैं। दक्ष्णि भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एस शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म रोबोट का सीक्वल बनाने जा रहे है। चर्चा है कि शंकर ने इस फिल्म के लिए आमिर खान से अप्रोच किया है। शंकर ने इससे पहले आमिर को रोबोट में काम करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बात नहीं बन सकी थी।
चर्चा है कि शंकर ने रोबोट 2 में खलनायक की भूमिका के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है। फिल्म अगले साल शुरू होगी। बताया कि आमिर ने फिलहाल फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है लेकिन बातचीत जारी है। बताया जाता है कि रोबोट के लिए शंकर ने आमिर के अलावा शाहरुख खान से अप्रोच किया था, लेकिन वहां भी बात नहीं बन सकी थी।
इसके बाद शंकर ने रजनीकांत को लेकर रोबोट का निर्माण किया था। रोबोट में रजनीकांत के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी मुख्य भूमिक निभाई थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

Leave a comment