बैंग बैंग, की बंपर कमाई, 3 दिन में कमाए 70 करोड़

बैंग बैंग, की बंपर कमाई, 3 दिन में कमाए 70 करोड़

रितिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत बैंग बैंग ने महज तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 71.72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 140 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में काउंटरों पर अच्छी कमाई की।

फिल्म ने महज दो दिनों में ही 50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। और अगर हालात ऐसे ही रहे तो फिल्म बैंग बैंग आसानी से सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया को बताया कि हमारी फिल्म के गाने और एक्शन पहले ही लोगों को अच्छे लग रहे हैं ऐसे में हमें लगता है कि फिल्म आसानी से अपनी लागत वसूल लेगी।

आपको बता दें कि एक्शन-रोमांस से भरी यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है। फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है । फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म नाइट एंड डे की रीमेक है। फिल्म के गानों ने धूम मचा दी है, लोग फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन की फिल्म \'बैंग बैंग\' में डैनी डेंजोंग्पा, जावेद जाफरी, दीप्ति नवल, कंवलजीत सिंह और जिम्मी शेरगिल भी हैं। फिल्म प्रॉग, लंदन और शिमला सरीखी खूबसूरत जगहों पर फिल्माई गई है।

Leave a comment