
महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करने वाले लोगों की सोच में खोट बताते हुए बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा नेहा धूपिया ने रविवार को कहा कि आधी आबादी के पहनावे को लेकर व्याप्त गलत सोच को दुरस्त किया जाना चाहिए।
मशहूर गायक केजे येसुदास के महिलाओं के जींस पहनने का विरोध करने के बारे में पूछे जाने पर नेहा ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं के जींस पहनने पर मौजूदा दौर में टिप्पणी की जा रही है, जबकि देश.दुनिया लगातार आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा, मैं महसूस करती हूं कि खोट महिलाओं के इस पहनावे में नहीं, बल्कि उस व्यक्ति की सोच में होती है जो उनके कपड़ों के बारे में टिप्पणी करता है। लिहाजा इस सोच को दुरस्त किया जाना चाहिये।
गौरतलब है कि येसुदास ने दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर त्रिवेन्द्रम में एक कार्यक्रम में कहा था, महिलाओं को जींस पहनकर दूसरों को परेशानी में नहीं डालना चाहिए.।
हालांकि, नेहा से जब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हालिया क्लीवेज प्रकरण के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि वह इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।

Leave a comment