
चेन्नई :बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी फिल्म हैपी न्यू ईयर की टीम के प्रेस कांफ्रेंस में निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से पहुंचने के कारण मीडिया ने उनका बहिष्कार कर दिया।
शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद शुक्रवार को शाम 4.30 बजे मीडियाकर्मियों से मिलने वाले थे लेकिन रात आठ बजे तक न तो आयोजक और न ही कोई कलाकार यह बताने के लिए मौजूद नहीं थे कि प्रेस कांफ्रेंस में क्यों देरी हो रही है।
इसके बाद पत्रकार नाराज हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे शाहरुख ने पत्रकारों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

Leave a comment