
मुंबई: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हाल ही में उबरने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला जल्द ही फिल्मकार राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आएंगी।
मनीषा के प्रबंधक सुब्रतो घोष का कहना है कि मनीषा अब बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और ठीक हैं। वह (मनीषा) इस समय फिल्मों की पटकथाओं पर विचार कर रही हैं और उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म में काम करने का पूरी तरह मन बना लिया है।
उन्होंने बताया कि मनीषा को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई है और सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2015 से वह शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म में मनीषा की मुख्य भूमिका होगी और अभिनेता पंकज कपूर भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
गौर हो कि मनीषा इससे पहले भी फिल्मकार राजकुमार संतोषी की 2001 में आई फिल्म लज्जा में काम कर चुकी हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म काफी हटकर होगी।

Leave a comment