
मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद नही है. करीना कपूर ने कहा़ आज सब कुछ ट्वीटर और फेसबुक पर ही डिस्कस हो रहा है. प्याऱ मोहब्बत से लेकर लड़ाई़ झगडा सब कुछ़ लोग यहीं पर एक्ट और रिएक्ट करते हैं. वाद-विवाद भी यहीं हो जाता है.
करीना का कहना है कि यदि सितारों को एक-दूसरे से या मीडिया से कोई दिक्कत है तो फोन कर मसला सुलझाना चाहिए ना कि फेसबुक और ट्विटर जैसे माध्यमों पर बात का बतंगड बनाना चाहिएजो सब लोग देख लेते हैं करीना कपूर का कहना है कि सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल ठीक नहीं है.
करीना ने कहा़ शायद इसी वजह से सितारे मीडिया की और मीडिया सितारों की इज्जत नहीं करताउन्होंने कहा और तो और अब हम लोगों को फोन ही नहीं करते1टिवटर या फेसबुक पर ही एकदूसरे से बातें कर लेते हैं.

Leave a comment