
नई दिल्ली: गायक-रैपर हनी सिंह वैसे तो अभिनेता शाहरुख खान के सलाम टूर का हिस्सा हैं, लेकिन चोटिल होने के कारण वह अगली प्रस्तुतियों में भाग नहीं ले सकेंगे
हनी के प्रवक्ता ने बताया कि शाहरुख की टीम के साथ सलाम टूर के तहत ह्यूस्टन, न्यूजर्सी और वाशिंगटन डीसी में एक के बाद एक प्रस्तुतियां दे चुके हनी सिंह अमेरिका में होने वाली शेष तीन प्रस्तुतियों में भाग नहीं ले सकेंगे.
हनीं सिंह 26 और 27 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे. प्रवक्ता ने कहा, \"हमें यह बताते हुए बेहद अफसोस हो रहा है कि हनी सिंह शिकागो (26), वैंकुवर (27) और सेन जोस (28) में सलाम टूर कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं दे सकेंगे.
वह दुर्घटनावश फिसल कर गिर पड़े, जिससे उन्हें चोट आई है और चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है.

Leave a comment