
मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म कमीने के सीक्वल में काम करना चाहते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि विशाल भारद्वाज कमीने का सीक्वल बना सकते हैं।
शाहिद ने वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म कमीने में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी। शाहिद कमीने के सीक्वल में काम करना चाहते है। उन्होंने कहा कि यदि कमीने 2 बनी तो मुझे बेहद खुशी होगी। शाहिद की फिल्म हैदर अब प्रदर्शित होने जा रही है।
इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल भारद्वाज ने ही किया है। शाहिद ने कहा कि पहले कमीने और अब हैदर में विशाल सर के साथकाम करने का मेरा अनुभव जबरदस्त रहा। मैं बस उम्मीद करता हूं कि वह मुझे अपनी अगली फिल्म में लें और आशा करता हूं कि यह फिल्म कमीने 2 हो।

Leave a comment