
मुंबई : कैटरीना कैफ बॉलीवुड में धूम 3, एक था टाइगर, राजनीति जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दे चुकी हैं।कैटरीना का मानना है कि स्क्रिट्स सलेक्ट करने के मामले में उनकी समझ अच्छी है।
कैट कहती हैं, दो फिल्म नहीं चलीं। किसी के पास उसका जवाब नहीं है। मैं बस, रिकॉर्ड अच्छा बना रहने की दुआ और उम्मीद कर रही हूं। यह सब डेस्टिनी, ऊपर वाले के आशीर्वाद के अलावा स्क्रिप्ट और इस समझ पर निर्भर करता है ऑडियंस क्या पसंद करेंगे।
मैं मानती हूं कि स्क्रिप्ट को लेकर मेरी समझ अच्छी है। कैटरीना फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म बैंग बैंग, के प्रमोशन में बिजी हैं,जो दो अक्टूबर को रिलीज होगी।

Leave a comment