चेतन भगत की नॉवेल हॉफ-गर्लफ्रेंड का पहला पोस्टर रिलीज़

चेतन भगत की नॉवेल हॉफ-गर्लफ्रेंड का पहला पोस्टर रिलीज़

नई दिल्ली: चेतन भगत की मोस्टअवेटेड नॉवेल हॉफ-गर्लफ्रेंड अपने ऐलान के साथ ही सुर्खियों में बनी हुई है.  इस नॉवेल के रिलीज़ के वक्त ही इस पर फिल्म बनाने का ऐलान हो चुका था और आज इस फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर भी लॉन्च किया गया.

इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी करेंगे और प्रोडक्शन की बॉगडोर संभालेंगी एकता कपूर . ये कहानी एक ऐसे बिहारी लड़के की है जिसे बड़े घराने की लड़की से प्यार हो जाता है और कहानी इसी के इर्द-गिर्द धूमती है.

बॉलीवुड में चेतन भगत की नॉवेल को हिट-सिम्बल माना जाता है. अब तक जिनती भी फिल्में चेतन भगत की नॉवेल पर बनी हैं सभी ने बॉक्सऑफिस पर धूम मचाई है. अबतक चेतन की नॉवेल पर वन नाइट एट कॉल-सेंटर, 3 इडियट्स, कॉय-पो-चे, 2 स्टेटस जैसी हिट फिल्में बन चुकी है.उम्मीद है कि हॉफ-गर्लफ्रेंड भी बॉक्सऑफिस पर अपना मैजिक दिखाएगी.

Leave a comment