
नई दिल्ली: फिल्म हैप्पी न्यू ईयर, का सोमवार को म्यूजिक रिलीज किया गया। इस दोरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। शाहरुख के साथ पूरी टीम ने जमकर मस्ती की। हैप्पी न्यू ईयर,के म्यूजिक लॉन्च इवेंट की को टीवी कलाकार ऋत्विक ने होस्ट किया।
प्रोग्राम में हाल ही लॉन्च हुआ गाना मनवा लागे रे भी गाया गया। इस गाने को यू-ट्यूब पर पांच दिन में करीब 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। कार्यक्रम के होस्ट ऋत्विक ने कहा कि शाहरुख और दीपिका की जोड़ी सुपरहिट है। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवियन शाह हैं। दीपिका और शाहरूख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी हिट रही थी।

Leave a comment