
मुंबई : अभिनेत्री देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म मेरी कॉम को लेकर चर्चा में हैं| इसी फिल्म के सिलसिले में वो अब असम के पूवरेत्तरी शहर गुवाहाटी के दौरे पर जा रहीं है, जिसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने \'मेरी कॉम फिल्म में मणिपुरी मुक्केबाज चैंपियन एम.सी. मेरी कॉम की भूमिका निभा कर लोगों का दिल जीत लिया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियंका ने सोमवार को सोशल नेटवोर्किंग साइट ट्विटर पर अपने दौरे के बारे में लिखा कि गुवाहाटी के लिए निकल रही हूं..देश के पूवरेत्तरी भाग में जाने के लिए बहुत खुश हूं। विशेषकर मेरी कॉम के बाद। कई तरह से उत्साहित हूं।
फिल्मकारों, बॉलीवुड हस्तियों और प्रशंसकों ने मेरी कॉम में प्रियंका के दमदार अभिनय की सराहना की है। यह फिल्म पूवोत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं ही रिलीज की गई थी। यह असम में 72 स्क्रीनों और मेघालय में दो सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मणिपुर में हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक रही है और पूवरेत्तर की अन्य जगहों में सिनेमाघरों की कमी है।

Leave a comment