हरियाणा के नूंह में 40 लोगों को मिली मंदिर जानें की इजाजत

हरियाणा के नूंह में 40 लोगों को मिली मंदिर जानें की इजाजत

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में आज जलाभिषेक यात्रा को लेकर स्थिति बेहद चिंता जनक है। हिंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकालने के ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर लिया गया है। प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की इजाज़त नहीं दी है। ऐसे में नूंह और गुरुग्राम में कुछ हिंदू नेताओं को नजरबंद किया गया है। गुरुग्राम में कुलभूषण भारद्वाज के घर पर पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं, नूंह में भी कई हिंदू नेताओं को घर में ही रहने के निर्देश दिये गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नूंह में प्रशासन 40 लोगों को नलहड़ मंदिर जाने की अनुमति दे दी है। 

बीजेपी-जेजपी से जुड़े लोगों की अधिक संख्या

मंदिर में जाने की जिन लोगों को परमिशन मिली है, उन्हें जलाभिषेक यात्रा की अनुमित मिली है। इनमें बीजेपी-जेजेपी, आरएसएस से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है। साथ ही पोंडरी गांव में गत 13 अगस्त की हिंदू महापंचायत के बाद गठित टीम के लोग हैं। यह सभी 11 बजे जलाभिषेक करने नलहेश्वर मंदिर पहुंचे। भारत भूषण, ओमप्रकाश हथीन के अलावा बोलेरो गाड़ी चालक को केएमपी रेवासन टोल प्लाजा पर रोका गया। इन्हें रोजकामेव थाने में डिटेन किया हुआ है। गाड़ी पर वीएचपी लिखा हुआ है। पुलिस इन पर हल्का बल प्रयोग भी उस समय किया जब ये लोग जबरन जाने की कोशिश कर रहे थे। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज हरि मंदिर आश्रम पटौदी संचालक भी शोभायात्रा नूंह जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने के लिए नूंह पहुंचे। स्वामी धर्मदेव अपनी गाड़ी से ही नलह्रेश्वर मंदिर पहुंचे।

Leave a comment