साधारण किरदारों को प्राथमिकता देती हैं केट

साधारण किरदारों को प्राथमिकता देती हैं केट

हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंस्लेट को ऐसे किरदार निभाना अच्छा लगता हैए जिनमें असाधारण बात नहीं हो और जिनकी खूबसूरती को बढ़ा चढ़ा कर न दिखाया गया हो। वेबसाइट कांटेक्टम्यूजिक डॉट कामश् के अनुसार केट ने कहा कि वह साधारण किरदार निभाना पसंद करती हैंए क्योंकि ऐसे किरदारों में वह अपनी अभिनय क्षमता का अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।

पत्रिका बैंग शोबिज के अनुसार केट ने कहा मैंने हमेशा से ऐसे ही किरदारों को प्राथमिकता दी है जिनमें खूबसूरत दिखने की अनिवार्यता न हो। मुझे यह कहना पसंद है कि मुझे खूबसूरत दिखाने की जरूरत नहीं है मुझे साधारण लगना चाहिए।केट विंस्लेट 38 को टाइटेनिक, द रीडर और लेबर डे जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।

 

Leave a comment