बाजार ने खुलने के साथ लगाया गोता, सेंसेक्स 28 हजार से नीचे

बाजार ने खुलने के साथ लगाया गोता, सेंसेक्स 28 हजार से नीचे

मुंबई : गुरुवार को त्योहारों की छुट्टी के बाद बाजार खुलने पर भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की। सेंसेक्स ने जहां 150 अंक की कमजोरी के साथ शुरुआत की, वहीं निफ्टी 50 अंक की गिरावट के साथ खुला। आज आइटी शेयरों को छोड़ अधिकतर शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार खुलने के अगले ही कुछ मिनटों में सेंसेक्स 249  अंक तक नीचे लुढक गया, जबकि इस समय तक निफ्टी 77 अंक तक नीचे गिर कर 8631 अंक पर कारोबार कर रहा था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 231 अंक गिर कर 27850 अंक पर कारोबार कर रहा था।

बीएसइ पर आज सबसे ज्यादा कमजोर बीएसइ 100 सूचकांक व बीएसइ 200 हैं। आज बाजार में टाटा स्टील, एसीसी, एशियन पैंट, सिप्ला व हिंडाल्को टॉप परफॉर्मर बने हैं, जबकि भारतीय एयरटेल, रिलायंस, अदानी पोर्ट, एनटीपीसी, ग्रासिम टॉप लूजर बने हैं।

Leave a comment