त्योहारों को लेकर दुकानों में रौनक,ग्राहक जमकर कर रहे है खरीददारी

त्योहारों को लेकर दुकानों में रौनक,ग्राहक जमकर कर रहे है खरीददारी

त्यौहारों को लेकर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के बाजार भी सज चुके हैं, दशहरे से लेकर दीवाली और भैया दूज तक दुकानों में काफी गहमा गहमी रहती है,इस बीच करवा चौथ,धनतेरस,भैया दूज और दीपावली सहित कई ऐसे अवसर हैं जिन में लोगों द्वारा जम कर खरीददारी होती है जिनमें उपहार , मिठाईयां, कपड़े, आभूषण,सजावट का समान इत्यादि सभी की खरीददारी होती है जिससे दुकानदारों को त्यौहारों को भी अच्छे बिजनस की उम्मीदें हैं, दुकानदारों ने भी अच्छे समान के स्टाक के साथ अपनी दुकाने सजा रखी है वहीं पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। वाहनों की जांच की जा रही है।

Leave a comment