अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी की सुरक्षा बढ़ाई गई

अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी की सुरक्षा बढ़ाई गई

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने केंद्र सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को फोन पर अंडरवर्ल्ड से कई धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

नकवी के करीबी सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात फोनकर्ता ने उन्हें मुसलमान होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बोलने पर दुष्परिणाम की धमकी दी और अपना मुंह बंद रखने को कहा।

जांच एजेंसियों को पता चला है कि ये कॉल दुबई से किए गए। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है।

वह सत्तारूढ़ बीजेपी का प्रमुख मुस्लिम चेहरा हैं। नकवी को पिछले कुछ सप्ताह से ये कॉल आ रहे थे और उन्होंने हाल ही में गृह मंत्रालय को उसकी खबर दी थी।

Leave a comment