पेटीएम अगस्त में भुगतान बैंक का परिचालन शुरु कर सकती है

पेटीएम अगस्त में भुगतान बैंक का परिचालन शुरु कर सकती है

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम को उम्मीद है कि देश में उसका भुगतान बैंक परिचालन अगस्त तक शुरू हो सकता है। नोएडा मुख्यालय वाली कंपनी को पिछले साल अगस्त में भुगतान बैंक की स्थापना के लिए RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटी इकाइयों से एक लाख रूपए प्रति खाते तक की मांग, जमा और बचत बैंक जमा स्वीकार कर सकते हैं। पेटीएम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी विजय शंकर शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अगस्त तक सारी अनिवार्यताएं पूरी कर लेंगे और उन्हें आरबीआई के पास मंजूरी के लिए सौंप देंगे। तब तक हम भौतिक ढांचा भी खड़ा कर लेंगे।

उन्होंने कहा, हम पूर्वोत्तर और मध्य क्षेत्र से शुरू करेंगे जिसका उल्लेख हमने लाइसेंस प्रक्रिया के दौरान किया था। वहीं आपको बता दें कि पेटीएम का वॉलेट इस्तेमाल करने वाले करीब 12.6 करोड़ भारतीयों को जल्द ही 16 से ज्यादा देशों में इससे खरीदारी करने का मौका मिलेगा। पेटीएम ने अलीबाबा समूह की कंपनी अलीपे के सहयोग से वैश्विक बाजार में मोबाइल वॉलेट शुरू करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत 16-17 देशों से की जाएगी। पेटीएम के उपभोक्ता इन देशों में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सुपरमार्केट शृंखलाओं, होटलों और कैब में इससे भुगतान कर सकेंगे।

Leave a comment