
बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में सौर परियोजनाओं के लिये 3,104 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 30 मार्च, 2016 को हुई बैठक में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इसके तहत 3,104 करोड़ रुपये के निवेश से मध्यप्रदेश और राजस्थान में सौर फोटो वोल्टोइक परियोजनाएं लगायी जाएंगी। परियोजनाओं में मध्य प्रदेश में मंदसौर सौर परियोजना पांच गुना 50 मेगावाट शामिल है। इसमें 1,502.77 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। दूसरी परियोजना चार गुना 65 मेगावाट की है जो राजस्थान में लगायी जाएगी। इसमें 1,601.27 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है।

Leave a comment