टाटा स्टील: यूके का कारोबार बेचने की प्रक्रिया हुई तेज

टाटा स्टील: यूके का कारोबार बेचने की प्रक्रिया हुई तेज

टाटा स्टील के यूके बिजनेस को बेचने को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। एक तरफ तो टाटा स्टील के अधिकारी संभावित खरीददारों से बातचीत के लिए लंदन पहुंच गए हैं। वहीं कारोबार बिकने से कोई नौकरी ना जाए इसकी कोशिश में ब्रिटेन के बिजनेस सेक्रेटरी साजिद जाबिद ने मुंबई आकर साइरस मिस्त्री से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद जाबिद ने कहा कि टाटा स्टील 11 अप्रैल से यूके बिजनेस को बेचने की प्रक्रिया शुरू करेगी। टाटा स्टील की स्कनथोर्प यूनिट को खरीदने के लिए ग्रेबुल रेस में है। इसके अलावा कंपनी यूरोप के बाकी कारोबार को बेचने के लिए भी बातचीत कर रही है। कंपनी थाइसनक्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर के लिए बातचीत चला रही है। इस ज्वाइंट वेंचर में थाइसनक्रुप का यूरोप का कारोबार और टाटा स्टील का नीदरलैंड का प्लांट शामिल हो सकता है। इस ज्वाइंट वेंचर से कंपनी का 2 अरब डॉलर कर्ज कम हो सकता है। 

Leave a comment