शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले

शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले

अमेरिकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू बाजारों ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। दरअसल एशियाई बाजारों में गिरावट से घरेलू बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 0.6-1.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि, अभी एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल नजर आ रहा है। एशियाई बाजारों में 0.25-0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिल रही है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 7600 के नीचे है, तो सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा गिरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 10580 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10660 के स्तर पर पहुंच गया है।

ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिख रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 15620 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी टूटा है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि ऑयल एंड गैस, पावर मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 24841 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 7602.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.75 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि टाटा पावर, बीपीसीएल, ओएनजीसी, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, बीएचईएल और अदानी पोर्ट्स जैसे दिग्गज शेयरों में 3.2-1 फीसदी की मजबूती आई है।

 

Leave a comment